Uttar Pradesh: Bulandshahr में दबंगों ने दलित महिलाओं को मंदिर में घुसने से रोका | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-01 27

Uttar Pradesh: In Bulandshahr Dalit Women Allegedly barred from Entry Into a Temple. A video from Bulandshahr is viral on social Media. In which women of Valmiki community are allegedly being prevented from entering the temple. Police registered the case.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वाल्मीकि समुदाय की महिलाओं को कथित तौर पर मंदिर में घुसने से रोका जा रहा है। इस वीडियो को उन महिलाओं में से ही किसी एक ने रिकॉर्ड किया है जिन्हें मंदिर में जाने से एक युवक रोक रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की शर्ट पहने युवक मंदिर के बंद गेट के सामने खड़ा है और महिलाएं उससे पूछ रही हैं कि उन्हें मंदिर में जाने से क्यों रोक रहा है ?

#Bulandshahr #DalitWomen #Temple

Videos similaires